"राजस्थान के उदयपुर में हुए कन्हैयालाल हत्याकांड से जुड़े एक आरोपी रियाज मोहम्मद की फोटो बीजेपी नेता गुलाबचंद कटारिया के साथ वायरल हो रही है. इसी वायरल फोटो को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर बड़ा निशाना साधा है. सत्ता पक्ष के लोग इसको लेकर जमकर बयानबाजी कर रहे हैं.
वहीं, इस तस्वीर को लेकर बीजेपी नेता गुलाबचंद कटारिया ने ट्विटर पर सफाई दी है. कटारिया ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि उदयपुर कांड में शामिल एक आरोपी की मेरे साथ फोटो होने की खबरें आ रही हैं. मैंने बीजेपी के एमएलए के तौर पर भी काम किया है. बीजेपी में अल्पसंख्यक लोग भी हैं. बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चों में भी कई बार हिस्सा लिया है, जो कि गलत नहीं है.
#GulabchandKataria #Rajasthan #Udaipur #BJP #PMModi #HWNews